राज ने खेली धुआंधार पारी, पीएमसी ने एनसीसी को हराया

राज ने खेली धुआंधार पारी, पीएमसी ने एनसीसी को हराया
राज ने खेली धुआंधार पारी, पीएमसी ने एनसीसी को हराया

लखनऊ , 10 अक्टूबर (हि.स.)। वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में डीपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पीएमसी और एनएचबी ने जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। चौक स्टेडियम पर तीसरे क्वार्टर फाइनल में पीएमसी ने एनसीसी को 109 रन से हराया। पीएमसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन बनाए। राज ने मात्र 30 गेंदों पर 14 छक्के व दो चौके से 108 रन की तेजतर्रार शतकीय पारी खेली। एनसीसी से तुषार को तीन व हिमांशु को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में एनसीसी नौ ओवर में 80 रन ही बना सका। तुषार ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। पीएमसी से रोहित को 5 विकेट एवं राज को दो विकेट की सफलता मिली। बेस्ट कैच का पुरस्कार पीएमसी के अन्नू को मिला।

चौथे क्वार्टर फाइनल में एनएचबी ने लवकुश नगर गौरी वारियर्स को 5 विकेट से हराया। लवकुश नगर गौरी वारियर्स ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन बनाए। अविनाश ने 29 गेंदों पर 58 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया। एनएचबी से सचिन व यश को तीन-तीन एवं अमन को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में एनएचबी ने 11.3 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया। सुमित ने 25 गेंदों पर 2 चौके व 3 छक्के से 41 रन व अमन ने 12 गेंदों पर 1 चौके व 4 छक्के से 34 रन बनाकर जीत दिलाई। लवकुश नगर गौरी वारियर्स के आशीष को तीन विकेट की सफलता मिली।

एनएचबी के रोहित को बेस्ट कैच का पुरस्कार वाल्मीकि विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि, आयोजन समिति के संरक्षक कमल वाल्मीकि, अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी, महामंत्री आशीष घावरी व उपाध्यक्ष संजय पंडित सहित विक्रम नायब, दीपक वाल्मीकि, रोहित राजन, शुभम चौधरी, प्रवीण घावरी, विनय घावरी, मनीष चौधरी, रवि कंचन, राहुल राजन, त्रिलोकी वाल्मीकि ने पुरस्कार प्रदान किया। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 13 अक्टूबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

Similar Posts