MP Board Result: एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, फटाफट करें चेक

Haryana Update: बता दें कि एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं 06 मार्च से 14 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की गई थीं. पिछले साल मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट मई में जारी किया गया था. लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जल्दी जारी कर दिए गए हैं.

एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा परिणाम कैसा रहा?
मध्य प्रदेश बोर्ड 8वीं की परीक्षा में शासकीय स्कूलों से 86.22 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं, प्राइवेट स्कूलों में 8वीं कक्षा के 90.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा 2024 में कुल पासिंग परसेंट 87.71 रहा है.

24 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी एमपी बोर्ड परीक्षा
मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं और 8वीं की परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. इस साल 11 लाख 79 हजार 883 स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड 5वीं की परीक्षा और 10 लाख 66 हजार 405 ने 8वीं की परीक्षा दी थी. इस हिसाब से करीब 24 लाख स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं परीक्षा दी थी. पिछले साल कक्षा 5वीं के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.27 रहा था और कक्षा 8वीं के लिए 76.09 प्रतिशत था.

एमपी बोर्ड 5वीं परीक्षा परिणाम कैसा रहा?
मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं क्लास में सरकारी स्कूलों के 91.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं, प्राइवेट स्कूलों की बात करें तो 5वीं क्लास के 90.18 परसेंट बच्चे हुए हैं. इस साल एमपी बोर्ड 5वीं का कुल पास प्रतिशत 90.97% दर्ज किया गया है.

 

Similar Posts