8th Pay Commission होगी लागू सरकार ने कर दिया ऐलान
Haryana Update : केंद्र के साथ साथ राज्य सरकारें भी इन दिनों कर्मचारियों के DA को बढ़ाने जा रही है | DA के बढ़ने से कर्मचारियों को काफी फायदा होता है | केंद्र सरकार की तरफ से पिछले दिनों लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए DA/डीआर हाइक का घोषणा किया था. केंद्र की तरफ से घोषणा किये जाने के बाद कई राज्य सरकारों ने महंगाई भत्ता बढ़ाने का घोषणा कर दिया है. होली से पहले किये जाने वाले इस घोषणा से कर्मचारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
अब कर्नाटक सरकार ने DA बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. सरकार की तरफ से DA Hike पर मुहर लगाए जाने के बाद 4 % महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों को 42.5% DA मिलेगा. अभी तक कर्नाटक सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स को 38.75% के हिसाब से सैलरी और पेंशन देती है.
सरकार पर पड़ेगा इतना बोझ
इसके अलावा राज्य सरकार के जिन कर्मचारियों को सैलरी मिल रही है, उनका DA 46% से बढ़ाकर 50% किया जाएगा. इस बदलाव के बाद सरकार पर हर साल 1792.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. इससे पहले मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के DA हाइक को लेकर घोषणा की. यहां पर सरकार ने महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए DA 4 % बढ़ाकर 50 % कर दिया है. राज्य सरकार को बढ़कर मिलने वाला DA 1 जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा.
‘कर्मचारियों की खुशी हमारे लिए जरूरी’
हाल ही में कर्नाटक के CM ने जानकारी देते हुए बताया है की भले ही DA बढ़ने से राज्य पर 1792.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा पर कर्मचारियों की ख़ुशी भबि जरूरी है और DA hike से अगर कर्मचारियों को ख़ुशी मिलती है तो ये ही सरकार करेगी |
केंद्र की ही तरह राज्य सरकार के कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ दो Month का एरियर भी दिया जाएगा. अधिकतर राज्यों में DA बढ़कर 50 %पहुंच गया है. अरुणाचल सरकार के फैसले से 68,818 कर्मचारियों और 33,200 पेंशनर्स को फायदा मिलेगा. इन पर राज्य सरकार को सालाना 124.20 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. इससे पहले केंद्र सरकार और यूपी की योगी सरकार ने DA के इजाफे का घोषणा किया था. यूपी में भी महंगाई भत्ता 4 % बढ़कर 50 %हो गया है. सीएम योगी के फैसले से राज्य के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा हुआ है.