IRCTC News : ट्रेन में सोने के बाद भी नहीं छूटेगा आपका स्टेशन, TT उठाके जाएगा अब
Haryana Update : रेल से यात्रा के टाइम कई यात्री ऐसे होते हैं, जिनका स्टेशन रात में आता है और वो रात भर इस डर से सो नहीं पाते हैं कि कहीं उनका Traveler निकल न जाए. इस तरह पूरी रात जागते-जागते निकाल देते हैं और इस तरह अगले दिन नींद आती रहती है. आपको यह पता होना चाहिए कि रेलवे ने ऐसे Traveler के लिए नियम बना रखा है और इसके तहत ऐसे Traveler को जगाने की जिम्मेदारी TTकी है. आइए जानें रेलवे के नियम-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों से Travel करने वाले Traveler के खास सुविधा वाले नियम बने हैं. इस नियम का पालन करना ट्रेन स्टाफ अनिवार्य है. अगर इस संबंध में कोई लापरवाही बरतता है तो शिकायत होने पर उस पर कार्रवाई तक की जा सकती है.
बता दें कि रेल मैन्युअल के मुताबिक प्रीमियत ट्रेनों राजधानी, तेजस, दूरंतो के अलावा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच में अगर किसी यात्री का गंतव्य Traveler रात 10 बजे से लेकर सुबह छह बजे के बीच आता है, उसे जगाकर सुविधाजनक ढंग से उतारने की जिम्मेदारी TT की है. इसके के लिए टीटी के पास वेक अप मेमो होता है.
टिकट चेकिंग के दौरान रात में उतरने वाले यात्री का नाम और सीट नंबर मेमो में लिखना होता है और Traveler आने से पहले कोच अटेंडेंट को भेजकर जगाकर उसके गंतव्य Traveler के बताना होता है. इतना ही नहीं अगर किसी यात्री को रात में एक Traveler पर उतकर दूसरी ट्रेन पकड़नी है टिकट का पीएनआर एक ही होना चाहिए) उसे उसकी ट्रेन और प्लेटफार्म की जानकारी देना भी नियमों में शामिल है. अगर कोई टीटी इस पर लापरवाही बरता है तो उसके खिलाफ शिकायत भी कर सकते है