HBSE: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी
Haryana Update: एग्जाम संपन्न होने के बाद बोर्ड की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 10वीं कक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी हो सकता है। छात्र रिजल्ट वेबसाइट या एसएमएस से चेक कर सकेंगे।
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की ओर से हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है जिसके बाद अब हाई स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को भी अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है।
ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त
छात्र ध्यान रखें की ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड की गई मार्कशीट मूल नहीं होगी। ओरिजिनल मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद आपके स्कूल में भेज दी जाएगी। इसके बाद आप अपने विद्यालय से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
इसके अलावा अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं उनको भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे छात्र बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं। कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद शुरू किये जाएंगे।