एडीबी ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 7 फीसदी किया
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में इजाफा किया है। एडीबी ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के पूर्व के अनुमान को 6.7 फीसदी से बढ़ाकर सात फीसदी कर दिया है।
एडीबी ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष 202425 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान पहले के 6.7 फीसदी से बढ़ाकर सात फीसदी कर दिया। एडीबी ने कहा कि सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की निवेश मांग से मजबूत वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा। हालांकि, एडीबी का वित्त वर्ष 2024-25 के लिए विकास दर का अनुमान पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के अनुमानित 7.6 फीसदी से कम है।
एशियाई विकास बैंक ने कहा कि मजबूत निवेश ने वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी वृद्धि को गति दी, क्योंकि खपत कम थी। दरअसल एडीबी ने पिछले साल दिसंबर में वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6.7 फीसदी की दर से विकसित होने का अनुमान जताया था।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले हफ्ते अपनी मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा बैठक के बाद एक अप्रैल से शुरू चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए विकास दर के अनुमान को सात फीसदी पर बरकरार रखा है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद