IPL 2024: ‘हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो…’ जयपुर की जनता ने शुभमन गिल को चिढ़ाया, देखें Vedio
IPL 2024: आईपीएल 2024 का 24वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में खेला गया। इस मैच में जीटी के कप्तान शुभम ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद मैच के दौरान कई घटनाएं घटीं जिसके कारण गिल सुर्खियों में रहे। कभी वह फैन्स के निशाने पर आए तो कभी किसी और वजह से विवादों में आ गए। आइए आपको बताते हैं इस मैच में शुबमन गिल से जुड़े वो किस्से, जिनकी वजह से वो चर्चा में आए.
फैन्स ने शुबमन गिल का जमकर मजाक उड़ाया
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के शुबमन गिल के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया और पावर प्ले में आरआर के दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर को आउट कर दिया।
लेकिन इसके बाद सैमसन और रियान पराग ने अपनी बल्लेबाजी का जादू दिखाया और जीटी के गेंदबाजों की धुनाई कर दी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की.
इस दौरान जहां जीटी फैन्स शांत दिखे, वहीं आरआर फैन्स ने सारा भाभी-सारा भाभी कहकर शुबमन गिल पर तंज कसा।
अंपायर से भिड़े शुबमन गिल
आरआर के एक भी विकेट न खोने और मैच के दौरान अपनी ट्रोलिंग से शुबमन गिल काफी निराश दिखे।
इसके चलते वह फील्ड अंपायर के पास गए और 17वें ओवर की आखिरी गेंद को पहले ट्रू बॉल और फिर वाइड करार देने के तीसरे अंपायर के फैसले का कड़ा विरोध किया।
उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अंपायर से बहस करने और फैसले पर आपत्ति जताने के लिए शुबमन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
सोशल मीडिया पर शुबमन-सारा छाए हुए हैं
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों में शुबमन गिल सबसे प्रतिभाशाली माने जाते हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट का राजकुमार कहा जा रहा है.
भारतीय क्रिकेट में गिल के बढ़ने के साथ ही उनके सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ रिश्ते में होने की खबरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं।
लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. साथ ही इन दोनों को कभी भी पब्लिकली एक साथ चिल करते हुए नहीं देखा गया है.
तो तमाम अफवाहों के बावजूद सारा और गिल के रिश्ते की सच्चाई का कोई पुख्ता सबूत नहीं है.
हालांकि सोशल मीडिया दोनों को जोड़ने से नहीं बचता.