RBI : 10, 20, 100 और 500 रुपये के नोट को लेकर हुआ बड़ा ऐलान

Haryana Update : देशभर में नोटों को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं। पिछले साल सरकार ने 2000 के नोटों को बंद करने का फैसला लिया और अब  सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। केंद्रीय बैंक ने ‘स्टार’ चिन्ह वाले 10, 20, 100 और 500 रुपये के नोट को लेकर बताया है की सोशल मीडिया पर इन नोटों को लेकर जो भी खबरें फेल रही है वो सब झूठ है, ये नोट पूरी तरह से असली हैए और ये नोट वैलिड हैं।

वैलिड है ये नोट 
सोशल मीडिया पर ऐसे कई Postऔर Msg आ रहे थे। इन मैसेज में Number पैनल पर स्टार के निशान वाले नोटों की वैलिडिटी को लेकर चिंता जताई गई थी। RBI ने एक बयान जारी कर इस चिंता को दूर कर दिया है। आरबीआई ने कहा है कि स्टार मार्क वाला नोट अन्य वैध नोटों की तरह ही चलन में रहेंगे। किसी नोट पर स्टार का निशान यह दिखाता है कि नोट में बदलाव किया गया है या उसे फिर छापा गया है। RBI ने यह साफ कर दिया है।

इसलिए जारी किये जाते हैं स्टार वाले नोट 
छपाई में कुछ नोट गलत छप जाते हैं तो  इन नोटों में सीरियल नंबर की जगह स्टार का चिन्ह लगा देते हैं  RBI ने कहा कि नोटों के बंडल में गलत तरीके से छपे नोटों को स्टार चिन्ह वाले नोटों से बदला जा रहा है।

 

Similar Posts