डब्ल्यूपीएल; आरसीबी-मुंबई के बीच मैच देखने के लिए स्टेडियम में उमड़ी दर्शकों की भीड़

डब्ल्यूपीएल; आरसीबी-मुंबई के बीच मैच देखने के लिए स्टेडियम में उमड़ी दर्शकों की भीड़

27 हजार दर्शक मैदान में पहुंचे

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। मुंबई इंडियंस और रॉयल टैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच शुक्रवार को खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के एलिनिमेटर मुकाबले को देखने के लिए यहां अरुण जेटली स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मैच में करीब 27 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे।

मैच में आरसीबी को दर्शकों का काफी समर्थन मिला। हालांकि आरसीबी के बल्लेबाजों ने दर्शकों को निराश किया। कप्तान स्मृति मंधाना केवल 10 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं, ऋचा घोष ने भी निराश किया और 14 रन ही बना सकीं। हालांकि एलिस पैरी ने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और 66 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 135 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Similar Posts