डूब जाएगा DDA Housing Scheme में आपका पैसा, अगर नहीं जानी ये जरूरी बात
दिल्ली में खुद का घर आखिर कौन नहीं बनाना चाहता? दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की नई फेस्टिव स्पेशल हाउसिंग स्कीम में लोगों को ये मौका मिल भी रहा है. इस स्कीम में मकान की कीमत महज 11.5 लाख रुपए से शुरू है. वहीं जिसकी जैसी जरूरत यानी ईडब्ल्यूएस से लेकर एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और सुपर एचआईजी एवं पेंट हाउस जैसी कैटेगरी के मकान मौजूद हैं.
फिर भी एक बात आपके लिए जानना बेहद जरूरी है, नहीं तो आपका पैसा डूब जाएगा. वैसे भी इस स्कीम में शामिल अधिकतर फ्लैट ‘रेडी 2 मूव’ हैं, साथ ही डीडीए सैंपल फ्लैट के विजिट का मौका भी दे रहा है.
डूब सकते हैं आपके लाखों रुपए
डीडीए की हाउसिंग स्कीम से जुड़े नियमों में हर कैटेगरी के मकान के लिए बुकिंग अमाउंट अलग-अलग रखा गया है. साथ ही एक नियम बनाया गया है कि जो भी बुकिंग अमाउंट होगा, वो रिटर्न नहीं होगा. बल्कि जब्त हो जाएगा. डीडीए ने यह नियम इसलिए बनाया है कि सिर्फ वही लोग इस स्कीम में हिस्सा ले जो सही मायने में घर खरीदना चाहते हैं. अगर आपने बुकिंग कैंसिल की या बचा पेमेंट नहीं दिया, तो आपको पैसे वापस नहीं होंगे.
इसे भी देखें : DDA स्कीम में मिडिल क्लास का पूरा ध्यान, सस्ते में मिल रहे 19000 से ज्यादा फ्लैट
इतना है फ्लैट्स का बुकिंग अमाउंट
डीडीए ने हाउसिंग स्कीम में EWS कैटेगरी के फ्लैट का बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपए रखा है. वहीं LIG फ्लैट्स का बुकिंग अमाउंट एक लाख रुपए है. MIG फ्लैट्स की बुकिंग के लिए लोगों को कम से कम 4 लाख रुपए जमा करने होंगे. इसके अलावा HIG कैटेगरी के फ्लैट्स का बुकिंग अमाउंट 10 लाख रुपए है.
इसलिए आप डीडीए के मकान खरीदने के सही मायने में इच्छुक हों, तभी इसके लिए पैसा लगाएं. नहीं तो आपको बुकिंग अमाउंट के डूबने का नुकसान हो जाएगा.