शेयर बाजार में जोरदार तेजी, 20,100 के करीब पहुंचकर बंद हुआ निफ्टी

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, 20,100 के करीब पहुंचकर बंद हुआ निफ्टी

– निवेशकों को आज के कारोबार से 2.11 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को तेजड़ियों ने पूरी तरह से अपना दम दिखाया। कारोबार की शुरुआत से ही खरीदारी का शुरू हुआ दौर आज का कारोबार बंद होने तक लगातार जारी रहा। बीच-बीच में बिकवालों ने दबाव बनाकर शेयर बाजार की चाल को सुस्त करने की कोशिश भी की, लेकिन इसके बावजूद लिवाली का जोश लगातार बना रहा। इस वजह से शेयर बाजार 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुआ। बाजार में लगातार जारी खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी 18 सितंबर के बाद पहली बार इंट्रा-डे में 20,100 अंक के स्तर को पार करने में सफल हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.10 प्रतिशत और निफ्टी 1.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान एनर्जी, रियल्टी, ऑटोमोबाइल और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसके अलावा बैंकिंग और ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 1 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी रियल्टी इंडेक्स और एनर्जी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। इसी तरह ब्रॉडर मार्केट में भी खरीदारों ने अपना जोर दिखाया, जिसके कारण मिडकैप इंडेक्स लगातार 10वें दिन मजबूती के नए शिखर पर पहुंचने में सफल रहा। बाजार में चौतरफा हुई खरीदारी की कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 333.16 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 331.05 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों ने आज के कारोबार से करीब 2.11 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,841 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,931 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,772 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 138 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,126 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,086 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,040 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर बढ़त के साथ और 5 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 207.26 अंक की उछाल के साथ 66,381.26 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत से ही खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। हालांकि बिकवाल बीच-बीच में मुनाफा वसूली भी करते रहे। इसके बावजूद खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की तेजी जारी रही। बाजार में हो रही चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 771.08 अंक की मजबूती के साथ 66,946.28 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर 727.71 अंक की बढ़त के साथ 66,901.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 86.85 अंक की तेजी के साथ 19,976.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही शुरुआती मिनट में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया, लेकिन थोड़ी ही देर में तेजड़िये पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए। कारोबार के पहले आधे घंटे में ही इस सूचकांक ने 20 हजार अंक के स्तर को पार कर लिया। दिन भर के कारोबार के दौरान बीच-बीच में लगने वाले बिकवाली के मामूली झटकों का सामना करते हुए ये सूचकांक लगातार ऊपर चढ़ता रहा। लगातार हो रही खरीदारी के कारण ये सूचकांक आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले 20,100 अंक के स्तर को भी पार करके 20,104.65 अंक तक पहुंच गया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 206.90 अंक की मजबूती के साथ 20,096.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एक्सिस बैंक 3.82 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 3.45 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.39 प्रतिशत, विप्रो 2.37 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 2.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, अडाणी एंटरप्राइजेज 1.11 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.01 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 0.81 प्रतिशत, नेस्ले 0.62 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/सुनीत

Similar Posts