खेलों में प्रतिभाग से हाेता है तेज शारीरिक व मानसिक विकास: संयुक्त शिक्षा निदेशक
मुरादाबाद, 09 अक्टूबर (हि.स.)। जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह का प्रारंभ बुधवार को पारकर इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षक निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू कराई। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से शारीरिक व मानसिक विकास तेजी से होता हैं। पढ़ाई के साथ-साथ क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना भी आवश्यक है।
जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह के शुभारंभ पर सभी संकुलों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट किया गया। इसकी अगुवाई जीजी हिंदू इंटर कॉलेज के घोष बैंड ने की। प्रताप सिंह कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने द्वारा सरस्वती वंदना की। लक्ष्मी नारायण जगदीश सरन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में स्वागत नृत्य किया। मंडलीय कीड़ा सचिव वंश बहादुर ने बताया कि प्रतियोगिता के तीन आयु वर्गों में 1200 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।पहले दिन लगभग 900 खिलाड़ी मैदान पर रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे, कार्यक्रम संयोजक बालक वर्ग हिंदू मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नन्हें सिंह, बालिका वर्ग की संयोजिका विमलेश कुमारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। संचालन वंश बहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम में अर्चना साहू, डॉ. श्वेता पूठिया, डॉ. मुक्ता अग्रवाल, मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. एसके नेथन, समरपाल सिंह, डॉ. विजेंद्र सिंह, राजीव सिंह, उपासना आदि मौजूद रहे।
यह रहा परिणाम :
मंडलीय कीड़ा सचिव वंश बहादुर ने बताया कि बालक वर्ग में सब जूनियर अंडर-14100 मीटर दौड़ में रचित कुमार, 400 मीटर दौड़ में प्रिंस सैनी, जूनियर वर्ग अंडर- 17 में 800 मीटर दौड़ में अंकुश कुमार तथा बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में आशी और 800 मीटर दौड़ में अंजू अव्वल रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल