चंडीगढ़ की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में मुरादाबाद की पारुल सैनी का चयन
मुरादाबाद, 03 अक्टूबर (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के संयुक्त सचिव बदरुद्दीन ने गुरुवार को बताया कि बुद्धि विहार निवासी क्रिकेटर पारुल सैनी का चंडीगढ़ की अंडर-19 क्रिकेट महिला टीम में चयन हुआ है। वह पिछले तीन वर्ष से चंडीगढ़ में अभ्यास कर रही हैं, जबकि पारुल के परिजन मुरादाबाद में रहते हैं।
संयुक्त सचिव बदरुद्दीन ने बताया कि अभ्यास मैचों में लगातार बेहतर गेंदबाजी के बल पर पारुल को चंडीगढ़ की टीम में मौका मिला है। वह टीम के साथ टी-20 मुकाबलों में प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस टूर्नामेंट में सभी प्रदेशों की महिला टीमें आपस में भिड़ रही हैं। पारुल ने लंबे समय मुरादाबाद में अभ्यास किया है। वह ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। उनके पिता फूल सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। स्कूल से पारुल को क्रिकेट का जुनून चढ़ा और छोटे भाई की मदद से गेंदबाजी में पैनापन आया। डीएसए के पदाधिकारियों ने पारुल को शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल