राष्ट्रीय कैनो स्लालम चैम्पियनशिप में मप्र के खिलाड़ियों ने जीते 15 स्वर्ण समेत 16 पदक
– प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश बना ओवरऑल चैम्पियन, खेल मंत्री ने दी खिलाड़ियों को बधाई
भोपाल, 21 जून (हि.स.)। कनार्टक के काली रिवर गणेश गुडी गांव में पहली बार 19 से 21 जून तक आयोजित सीनियर एवं जूनियर नेशनल राष्ट्रीय कैनो स्लालम चैंपियनशिप 2024 का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 15 स्वर्ण और 01 रजत पदक सहित कुल 16 पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता में गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक, मेघालय, आर्मी, केरल, गुजरात, चण्डीगढ़ राज्य के लगभग 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। इनमें मध्यप्रदेश की दो टीमें शामिल रहीं। प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पदकों के साथ मध्यप्रेदश ओवरऑल चैम्पियन बना। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और मप्र खेल संघ के अथक प्रयासों से मध्यप्रदेश ने यह सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल गोवा में भी मध्यप्रदेश के स्लालम खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये सभी 04 पदक अर्जित किये थे।
विस्तृत परिणाम इस प्रकार है:-
– के-1 मेन टीम इवेंट में हितेश केवट, शुभम केवट और राहुल केवट ने स्वर्ण पदक जीता।
– सी-1 वूमन टीम इवेंट में शिखा चौहान, भूमि बघेल और पल्लवी जगजाप ने स्वर्ण पदक जीता।
-के-1 मेन्स जूनियर टीम इवेंट में भारत केवट, अमित विश्वकर्मा और राज केवट ने स्वर्ण पदक जीता।
– सी-1 मेन्स जूनियर टीम इवेंट में लक्की वर्मा, राधेश यादव और सुमित विश्वकर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।
– के-1 मेन जूनियर व्यक्तिगत इवेंट में भारत केवट ने स्वर्ण पदक जीता।
सी-1 वूमन जूनियर व्यक्तिगत इवेंट में पल्लवी जगताप ने स्वर्ण पदक जीता।
के-1 वूमन जूनियर व्यक्तिगत इवेंट में भारती केवट ने स्वर्ण पदक जीता।
सी-1 वे जूनियर व्यक्तिगत इवेंट में लक्की वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।
सी-1 मेन सीनियर टीम इवेंट में विशाल केवट, विशाल वर्मा और लक्की वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता।
के-1 सीनियर वूमन टीम इवेंट में शिखा चौहान, भूमि वघेल और भारती केवट ने स्वर्ण पदक जीता।
के-1 जूनियर वेमन टीम इवेंट में दीक्षा जगताप, भूमि बघेल और भारती केवट ने स्वर्ण पदक जीता।
केयाक क्रास मेन व्यक्तिगत इवेंट में शुभम केवट ने स्वर्ण पदक जीता।
केयाक क्रास वूमन व्यक्तिगत इवेंट में शिखा चौहान ने रजत पदक जीता।
के-1 सीनियर मेन व्यक्तिगत इवेंट हितेश केवट ने स्वर्ण पदक जीता।
सी-1 सीनियर मेन व्यक्तिगत इवेंट में विशाल केवट ने स्वर्ण पदक जीता।
के-1 सीनियर वूमन व्यक्तिगत इवेंट में शिखा चौहान ने स्वर्ण पदक जीता।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात