Delhi-Dehradun Expressway को लेकर खुशखबरी, डेढ़ घंटे का सफर होगा 30 मिनट का, खुलने जा रहा पहला चरण

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने साफ कर दिया है कि 15 जुलाई तक दिल्ली देहारादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) के पहले चरण में दो पैकेज बनकर तैयार हो जाएंगे, जिसके बाद इस पर यातायात शुरू किया जा सकेगा। इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भी सूचना दी गई है। मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

Read Also- Delhi मे बनेंगे 21 नए मेट्रो स्टेशन , 26.5 KM के नए कॉरीडोर को मिली मंजूरी

एनएचएआई (NHAI) से जुड़े अधिकारी का कहना है कि अब निर्धारित समय अवधि में एक्सप्रेसवे के दोनों पैकेज की एलिवेटेड रोड बनाने का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद उस पर यातायात शुरू किया जा सकेगा। एलिवेटेड रोड के नीचे सर्विस रोड बनाई जा रही है, जिसका काम पूरा होने में दो से तीन महीने का अतिरिक्त समय लग सकता है, लेकिन ऊपर से ट्रैफिक बिना किसी रुकावट के संचालित हो सकेगा। संभावना है कि मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद 30 जुलाई तक यातायात शुरू हो जाएगा। इसके खुलने से पूर्वी दिल्ली, लोनी और बागपत की तरफ से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को बड़ा लाभ होगा। यात्रा समय में करीब एक से डेढ़ घंटे की कमी होगी।

Read also- जेवर एयरपोर्ट से जुडने जा रहा खुर्जा, कई जिलों से होगी कनेक्टिविटी

अभी तक अक्षरधाम से खेकड़ा (बागपत) तक जाने में सामान्य समय में भी डेढ़ घंटे का समय लगता है जो घटकर 30-35 मिनट रह जाएगा।

Toll Tax: टोल वसूली को लेकर लिया जाना है फैसला

delhi-dehradun route

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली किस तरह से की जानी है, इसको लेकर अभी फैसला लिया जाना बाकी है। एक्सप्रेसवे पर दिल्ली बॉर्डर से गाजियाबाद की तरफ करीब चार किलोमीटर बाद सभापुर गांव के सामने टोल प्लाजा बनाया गया है। पहले टोल का प्रारूप निर्धारित होगा। उसके बाद टोल दरों को निर्धारित किया जाएगा। यह काम मंत्रालय स्तर से तय होना है।

Similar Posts