इंदौर ने भोपाल और जबलपुर को जोड़ने वाली एयर टैक्सी सेवा शुरू की; पहली उड़ान में सीमित यात्री

इंदौर (मध्य प्रदेश): शहर को सोमवार से भोपाल और जबलपुर के लिए हवाई कनेक्टिविटी मिल गई। राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्री पर्यटन वायु सेवा (एयर टैक्सी) के तहत यह सेवा शुरू की गई है।

दिलचस्प बात यह है कि पहली उड़ान में छह सीटों वाली एक एयर टैक्सी भोपाल से शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर पहुंची, लेकिन इंदौर से जबलपुर की उड़ान के लिए इसमें केवल दो यात्री ही सवार हो सके। जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड, जो उड़ान का संचालन करती है, के अनुसार, यह उड़ान भोपाल से सुबह 6.15 बजे रवाना हुई और 7.10 बजे इंदौर पहुंची।

यहां से विमान सुबह 7.45 बजे जबलपुर के लिए रवाना हुआ, जो 9.55 बजे जबलपुर पहुंचा। सूत्रों के अनुसार उड़ान रवाना होने तक विमान में चार सीटें खाली थीं और एयरलाइन ने अपनी बुकिंग खोल दी थी, लेकिन जब कोई अन्य यात्री नहीं मिला तो वह केवल दो यात्रियों को लेकर जबलपुर के लिए रवाना हो गया। ऑफर के तहत एयरलाइन ने इंदौर से जबलपुर का किराया 4,875 रुपए प्रति व्यक्ति और यात्रा का समय 2 घंटे 10 मिनट रखा है। संभवत: किराया और समय अधिक होने के कारण यात्री कम संख्या में आए हैं, लेकिन यदि एयरलाइन नियमित रूप से अच्छी सेवा देती है तो आने वाले समय में अच्छा रिस्पॉन्स मिलना तय है।

हालांकि, एयरलाइन की वेबसाइट पर बुकिंग को लेकर अभी भी कई दिक्कतें हैं, जैसे सोमवार को ही भोपाल से इंदौर के लिए शाम 4 बजे की फ्लाइट की बुकिंग उपलब्ध थी, जिसके तहत फ्लाइट शाम 4.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। लेकिन शाम को इंदौर से किसी फ्लाइट की जानकारी नहीं मिल पा रही है, जबकि ऐसा नहीं है कि फ्लाइट सोमवार को यहां रुकेगी।


Similar Posts