School Closed: स्कूलों की छुट्टियाँ बढ़ी, पटना के सभी स्कूलों मे 19 जून तक छुट्टियाँ, DM ने दिये आदेश
Patna School Closed. इस वक्त पटना के स्कूलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पटना में हीट वेव और भीषण गर्मी को देखते हुए पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी स्कूलों में 19 जून तक छुट्टी बढ़ाने का निर्देश दिया है. दरअसल बीते दिनों शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के निर्देश के बाद बिहार के स्कूलों को 17 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया था. वहीं 18 जून से स्कूल खुलने वाले थे लेकिन, इसी बीच पटना डीएम ने 2 दिनों की छुट्टी और बढ़ा दी है.
पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया है. बता दें, पटना डीएम ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का आदेश सिर्फ क्लास 8 तक के बच्चों के दिया है. वहीं पटना डीएम के आदेश के अनुसार शिक्षकों और कार्मियों को स्कूल आना होगा. इस दौरान सिर्फ बच्चों के लिए छुट्टी रहेगी.
Read Also- Delhi School Vacation: छुट्टियों मे टीचर खुलवाएंगे बच्चों का बैंक अकाउंट
दरअसल मौसम विभाग ने लोगों से हीट वेव को लेकर सावधानी बरतने की अपील भी की है. दोपहर में बिना जरूरी काम बाहर निकलने से भी मना किया है. ऐसे में शिक्षक से लेकर स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक भी गर्मी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गर्मी और हीट वेव को देखते हुए अन्य जिलों में वहां के डीएम स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी कर सकते हैं.