NSE Warning: शेयर निवेशक इन Instagram और Telegram चैनलों से रहें सावधान
Haryana Update, National Stock Exchange: स्टॉक मार्केट में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों के लिए चेतावनी जारी की है. एनएसई ने स्टॉक इनवेस्टर्स से कुछ टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) और इंस्टाग्राम चैनल (Instagram Channel) को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. एनएसई ने कहा है कि स्टॉक इनवेस्टर्स को इन चैनलों की सलाह के आधार पर निवेश के फैसले नहीं लेने चाहिए. साथ ही एनएसई ने निवेशकों को डब्बा/अवैध ट्रेडिंग सर्विसेज देने वाली एक कंपनी के बारे में भी सचेत किया है.
टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर मिलने वाली सलाह से रहें दूर
एनएसई ने कहा है कि वह टेलीग्राम और इंस्टाग्राम के जरिए मिलने वाली सलाह का उपयोग न करने की चेतावनी देता है. एक बयान में एनएसई ने इंस्टाग्राम पर बीएसई एनएसई लेटेस्ट (bse_nse_latest) और टेलीग्राम पर भारत टार्डिंग यात्रा (BHARAT TARDING YATRA) को लेकर वार्निंग जारी की है. यह चैनल सिक्योरिटीज मार्केट पर ट्रेडिंग सलाह और निवेशकों के ट्रेडिंग अकाउंट का मैनेजमेंट करने की पेशकश करते हैं.
गारंटीड रिटर्न का वादा करने वालों से दूर रहें इनवेस्टर्स
स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि निवेशकों को शेयर बाजार में गारंटीड रिटर्न का वादा करने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन से भी दूर रहने की सलाह देता है. ऐसा करना अवैध है. साथ ही निवेशकों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड किसी भी थर्ड पार्टी को शेयर नहीं करने चाहिए. इससे उन्हें नुकसान हो सकता है. एनएसई समय-समय पर इल्लीगल ट्रेडिंग करने वाली संस्थाओं के मोबाइल नंबर के बारे में भी जानकारी देता रहता है.
यहां से हासिल हो सकती है रजिस्टर्ड मेंबर की जानकारी
एनएसई ने बताया कि उसे आदित्य नाम के एक व्यक्ति के बारे में पता चला है. वह बेयर एंड बुल प्लेटफॉर्म (Bear&Bull PLATFORM) और ईजी ट्रेड (Easy Trade) जैसी कंपनियों से जुड़ा है. यह कंपनियां डब्बा/अवैध ट्रेडिंग सेवाएं प्रदान करती हैं. स्टॉक एक्सचेंज ने उसके मोबाइल नंबर 8485855849 और 9624495573 भी बताए हैं. स्टॉक एक्सचेंज ने उसके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है. एनएसई ने कहा कि निवेशक www.nseindia.com/invest/find-a-stock-broker पर जाकर रजिस्टर्ड मेंबर की जानकारी हासिल कर सकते हैं.