PM Kisan News: आज शाम 5 बजे PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त कर सकते हैं जारी, जानिए पूरी डिटेल

Haryana Update: देश के पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त आज जारी करेंगे। यूपी के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में इस लिंक https://pmindiawebcast.nic.in/ से किसान सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं। इसके लिए किसानों के पास एसएमएस भेजे गये हैं। प्रधानमंत्री पीएम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किस्त शाम 5 बजे जारी करेंगे। 

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा वक्त वक्त पर किसानों के हित के लिए अनेक स्कीमें लागू कर रही है। इससे देश के धरतीपुत्रों की आर्थिक हालत में सुधार हो सके। केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की हुई है। देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में किसानों के लिए खुशखबरी है। 17वीं किस्त को लेकर अब इंतजार खत्म होने वाला है। यानि ये कहे कि कुछ ही घंटों में किसानों के बैंक खाते में राशि जा जाएगी। 

आपको बता दें कि PM नरेंद्र मोदी 18 जून को लाभार्थी किसानों के खाते में 20000 करोड़ रुपये जारी करेंगे। इस बात की जानकारी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है।

जानकारी के अनुसार देश के PM नरेन्द्र मोदी सत्ता संभालने के बाद पहली बार 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह देश भर के 9.26 करोड़ लाभार्थी धरतीपुत्रों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे।

इसके साथ ही PM मोदी स्वयं सहायता समूहों के 30,000 से अधिक सदस्यों को प्रमाण पत्र भी देंगे, जिन्हें कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। इससे वे पैरा-एक्सटेंशन वर्कर के रूप में काम कर सकेंगी और साथी किसानों की खेती के कामकाज में मदद भी कर सकेंगी।

बता दें कि साल 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान एक प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) पहल है। इसके तहत लाभार्थी किसानों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये की वार्षिक राशि प्राप्त होती है। इस राशि में केंद्र सरकार बढ़ोतरी भी करने वाली है। 

Similar Posts