Bank Holiday Today: आज बकरीद पर बंद रहेंगे देशभर के बैंक, चेक कीजिये पूरी लिस्ट
Bank Holiday Today: अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो आज बिना जानकारी के न जाएं। आपको वापस लौटना पड़ सकता है। देश में आज 17 जून को बकरीद (Eid-ul-Adha 2024) के चलते कई शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के देखते हुए महीने की शुरुआत से पहले ही छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है। इससे ग्राहक बैंकों की अवकाश की लिस्ट को देखते हुए अपने काम की प्लानिंग कर सकते हैं। आज यानी सोमवार 17 जून 2024 को ईद अल-अधा के मौके पर देश के ज्यादातर शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं। यहां हम आपको इसकी पूरी जानकरी देने जा रहे हैं, जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो। वहीं कई शहरों में 18 जून को भी बैंक बंद रहेंगे। आपको इसकी जानकारी होना जरूरी है। आईए आपको बताते हैं कल कौन से शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं।
17 जून को यहां बंद हैं बैंक Bank Holiday Today
बकरीद पर 17 जून को गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम, अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और चेन्नई में बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं ईद अल-अधा यानी बकरीद के कारण 18 जून 2024 को देश के जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
Read Also: Eid ul-Adha 2024: भारत में आज बकरीद, जानें क्यों देते हैं बकरे की कुर्बानी
इन तारीखों पर भी बैंक बंद रहेंगे Bank Holiday List this Month
जून में बकरीद के अलावा और कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें 22 जून को महीने के चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंकों बंद रहेंगे। वहीं 23 जून को रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे और 30 जून 2024- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।