शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, निवेशकों को एक दिन में 8.26 लाख करोड़ का मुनाफा
– सेंसेक्स की इंट्रा-डे में 915 अंक और निफ्टी की 289 अंक की छलांग
नई दिल्ली, 6 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव परिणाम से लगे जोरदार झटके के बाद घरेलू शेयर बाजार अब उबरता हुआ नजर आ रहा है। केंद्र में भाजपा की अगुवाई में एनडीए सरकार बनने की संभावना लगभग तय हो जाने के कारण आज लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स इंट्रा-डे में 915 अंक और निफ्टी 289 अंक तक उछलने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.93 प्रतिशत और निफ्टी 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सबसे अधिक मजबूती कैपिटल गुड्स, रियल्टी, इंडस्ट्रियल, पावर और आईटी सेक्टर के शेयरों में देखी गई। पीएसयू बैंक, आईटी और रियल्टी इंडेक्स में आज 3 से लेकर 5 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 416.32 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 408.06 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 8.26 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,945 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 3,010 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 833 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 102 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,289 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,975 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 314 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 696.46 अंक उछल कर 75,078.70 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद से ही तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 915.49 अंक उछल कर 75,297.73 अंक तक पहुंच गया। वहीं बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 74,474.94 अंक तक गोता भी लगाया। राहत की बात यही रही कि पूरे दिन के कारोबार में ये सूचकांक लगातार हरे निशान में ही कारोबार करता रहा। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 692.27 अंक की तेजी के साथ 75,074.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 178.25 अंक की उछाल के साथ 22,798.60 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट भी आई लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और निफ्टी की चाल में तेजी आ गई। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 289.80 अंक की मजबूती के साथ 22,910.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बना लेकिन थोड़ी देर बाद खरीदारों ने दोबारा स्थिति को संभाल लिया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 201.05 अंक की तेजी के साथ 22,821.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी 4 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.99 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 3.79 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 3.66 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.55 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.20 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर 2.04 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.92 प्रतिशत और नेस्ले 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/पवन