SRH Vs GT Pitch Report: हैदराबाद मे पिच कैसी, किसे मिलेगा पिच का फायदा?

SRH vs GT Pitch Report— गुरुवार 16 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में IPL 2024 का 66वां मैच (सनराइजर्स हैदराबाद vs. गुजरात टाइटंस) खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे एसआरएच वर्सेस जीटी मैच शुरू होगा. टॉस के कप्तान पैट कमिंस और शुभमन गिल मैदान पर आधा घंटा पहले उतरेंगे। GT टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है, इसलिए आज वह पॉर्टी स्पॉइलर बन सकती है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की नजरें आज प्लेऑफ का टिकट हासिल करने पर होंगी। SRH 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, इसलिए आज की जीत उन्हें प्लेऑफ में ले जा सकती है। आइए SRH vs GT मुकाबले से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों पर एक नज़र डालते हैं:

SRH vs GT पिच रिपोर्ट

इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घर पर शानदार प्रदर्शन किया है। यहां उन्होंने एमआई के खिलाफ 277 रन बनाकर अपना शानदार सीजन का आगाज किया था, और होम टीम ने 10 ओवर के अंदर 150 से अधिक रनों का लक्ष्य बिना विकेट खोए चेज किया था। SRH अपने होमग्राउंड पर पांच मैचों में से सिर्फ एक हार गया है। आज प्रशंसकों को सुपर स्कोरिंग खेल देखने का मौका मिल सकता है। टॉस इस क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण नहीं है।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम आईपीएल आंकडे़ और रिकॉर्ड

मैच 76-
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 34
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 42
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 28
टॉस हारकर जीते गए मैच- 48
हाईएस्ट स्कोर- 277/3
लोएस्ट स्कोर- 80
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 215
पहली पारी का औसतन स्कोर- 162

Related News: GT Vs SRH Weather Report: हैदराबाद मे 40% बारिश का अनुमान, क्या बारिश की भेंट चढ़ेगा IPL का मैच

एसआरएच वर्सेस जीटी हेड टू हेड

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की आईपीएल में कुल 4 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 3 बार बाजी मारकर जीटी आगे चल रही है, इस दौरान एसआरएच को एक ही जीत मिली है। आज हैदराबाद की नजरें गुजरात के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को सुधारने पर होगी।

Similar Posts