चौतरफा बिकवाली से ध्वस्त हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,165 अंक टूटा

चौतरफा बिकवाली से ध्वस्त हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स इंट्रा-डे में 1,165 अंक टूटा

– निवेशकों को 1 दिन के कारोबार में 7.01 लाख करोड़ का नुकसान

नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज जोरदार गिरावट का शिकार हो गया। दिन भर हुई चौतरफा बिकवाली के कारण सेंसेक्स आज इंट्रा-डे में 1,165 अंक से अधिक टूट कर 73 हजार अंक से भी नीचे चला गया। इसी तरह निफ्टी इंट्रा-डे में 375 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 22 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी नीचे जाकर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.45 प्रतिशत और निफ्टी 1.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान बीएसई के ऑटोमोबाइल इंडेक्स को छोड़ कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मेटल, ऑयल एंड गैस, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 2.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 393.68 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 400.69 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 7.01 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,943 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 929 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 2,902 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 112 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,235 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 319 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,916 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 6 शेयर बढ़त के साथ और 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान में और 43 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 33.10 अंक की मजबूती के साथ 73,499.49 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से थोड़ी ही देर में इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 1,165.31 अंक लुढ़क कर 1,132.21 अंक की कमजोरी के साथ 72,334.18 अंक तक गिर गया। हालांकि कारोबार के अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई मामूली खरीदारी के कारण ये सूचकांक निचले स्तर से करीब 70 अंक की रिकवरी करके 1,062.22 अंक की गिरावट के साथ 72,404.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 77.70 अंक की गिरावट के साथ 22,224.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के तुरंत बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर कुछ देर के लिए हरे निशान में 22,307.75 अंक तक भी पहुंचा। इसके बाद बाजार पर पूरी तरह से मंदड़ियों ने अपना कब्जा जमा लिया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 375.35 अंक टूट कर 370.10 अंक की गिरावट के साथ 21,932.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में हुई मामूली खरीदारी के कारण निफ्टी ने निचले स्तर से करीब 25 अंक की रिकवरी करके 345 अंक की कमजोरी के साथ 21,957.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प 3.27 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.50 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.38 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.11 प्रतिशत और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। लार्सन एंड टूब्रो 6.06 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 4.68 प्रतिशत, बीपीसीएल 4.54 प्रतिशत, कोल इंडिया 4.51 प्रतिशत और ओएनजीसी 4.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ योगिता/दधिबल

Similar Posts