इन दो शहरों के बीच पहली बार रफ्तार पकड़ेगी ये Train
Haryana Update: पुणे स्थित एक स्टार्टअप ने कहा है कि वह मुंबई से पुणे के बीच हाइपरलूप ट्रेनें चलाएगा जिससे ट्रेवल टाइम सिर्फ 25 मिनट का रह जाएगा.
कब से शुरू होगी सुविधा
पुणे स्थित स्टार्टअप क्विंट्रांस हाइपरलूप ने कहा है कि 2032-33 तक इस सुविधा को आम लोगों के लिए पेश किए जाने की तैयारी है. यह देश की पहली हाइपरलूप ट्रेन होगी. मुंबई-पुणे के बाद दिल्ली-चंडीगढ़ और चेन्नई-बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के बीच इस सुविधा को शुरू करने की भी योजना है.
कितना होगा किराया
क्विंट्रांस हाइपरलूप के फाउंडर प्रणय लुनिया का कहना है कि देश को हाईस्पीड ट्रांसपोर्टेशन की जरूरत है. हाइपरलूप टेक्नोलॉजी इस कमी को पूरा कर सकती है. इसमें लो प्रेशर ट्यूब के जरिये फ्रिक्शन और वाइब्रेशन को कम कर दिया जाता है, जिससे स्पीड काफी बढ़ जाती है.
इसका किराया भी फ्लाइट के मुकाबले आधा ही रहेगा, जबकि यह सबसे सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन में से एक माना जाता है. मुंबई से पुणे के बीच हाइपरलूप ट्रेन का किराया 1000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक ही रहेगा.
मुंबई से पुणे की दूरी करीब 148 किलोमीटर है और इस दूरी को अगर आप फ्लाइट से तय करना चाहते हैं तो 45 मिनट उड़ान के छोड़कर आपको 2 घंटे एयरपोर्ट पर भी खर्च करने पड़ सकते हैं, लेकिन हाइपरलूप ट्रेनों के जरिये इस दूरी को महज 25 मिनट में तय किया जा सकेगा और किराया भी किफायती ही रहेगा.