चेन्नई बेहतर खेल के साथ टेबल पॉइंट पर वापसी करेगी : ऐरिक सिमन्स
धर्मशाला, 04 मई (हि.स.)। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के इस सीजन में फिलहाल बेहतर प्रदर्शन कर रही है। टीम प्वाइंट टेबल में स्टैंड कर रही है। धोनी की मौजूदगी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर गेम में वापसी करेगी। यह बात चेन्नई सुपर किंग्स के सहायक कोच एरिक सिमन्स ने शनिवार को धर्मशाला स्टेडियम में पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से चेन्नई खेल रही है। ऐसे में अच्छा-बुरा अनुभव रहा है। आईपीएल में इस तरह का ही खेल देखने को मिलता है। धर्मशाला बेहतरीन स्टेडियम है, यहां पर टीमों के लिए खेलना बेहतरीन रहेगा।
उन्होंने कहा कि तशिंगा घायल हुए हैं, दीपक चाहर व तुषारा भी अब रिकवरी कर रहे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि वह मैदान में उतरेंगें। चेन्नई की टीम प्वाइंट टेबल में स्टैंड कर रही है, लेकिन हार-जीत से स्थितियां बदल भी रही हैं। एमएस धोनी भी टीम में है, तो ऐसे में एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन कर अच्छी वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को भी टीम में मौका प्रदान किया जा रहा है। लेकिन बेहतरीन टीम कंबिनेशन के साथ ही प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरते हैं।
उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में कई बड़े रिकॉर्ड इस सीजन में देखने को मिले हैं। कोच ने कहा कि खिलाड़ियों का मानसिक संतुलन काफी हाई है, जिससे वह खुलकर खेल रहे हैं। ऐसे में अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। गेंदबाजों के लिए भी इस कंडीशन में अच्छी गेंदबाजी के ऑप्शन उपलब्ध रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील