5 लक्जरी ट्रेन, जिन्हे देखर उड़ जाएंगे होश

Haryana Update : महाराजा एक्सप्रेस की सबसे खास बात तो यह है कि इसमें डायल फोन की सुविधा भी है. यह ट्रेन अपने यात्रियों को राजधानी दिल्ली से लेकर आगरा, वाराणसी, जयपुर, रणथंभौर, जयपुर और मुंबई के दर्शन कराती है. 

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स 

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली एक लग्जरी ट्रेन है. राजस्थान पर्यटन एवं भारतीय रेल के द्वारा ये ट्रेन चलाई जाती है. ये फाइव स्टार होटल जैसी सुख-सुविधाओं से लैस ये ट्रेन राजसी ठाट-बाट का एहसास कराती है. यह शाही ट्रेन नई दिल्ली से अपना सफर शुरू कर राजस्थान के पर्यटन स्थलों जोधपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, रणथम्भौर और जयपुर साथ ही मध्य प्रदेश के खजुराहो और उतर प्रदेश के पर्यटन स्थलों आगरा के साथ ही वाराणसी का भी सफर तय करती है. 

पैलेस ऑन व्हील्स दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक है. इस ट्रेन में आपको चलते हुए राजमहल का फील आएगा. पैलेस ऑन वील्स में आधुनिक जीवन की सारी सुविधाएं मौजूद है, जिसमें 2 डाइनिंग रूम, रेस्तरां, बार और सलून शामिल है. भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली सबसे लग्जरी ट्रेनों में इस ट्रेन का नाम भी शामिल है. 

गोल्डन चॅरियट

द गोल्डन चैरियट का अर्थ होता है सोने का रथ. जैसा इसका नाम है वैसी ही इसमें सुविधाएं भी हैं. ये  केवल भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे आलीशान ट्रेनों में शुमार है. द गोल्डन चैरियट ट्रेन को भारतीय रेलवे और कर्नाटक सरकार संयुक्त रूप से चलाती हैं. यह ट्रेन दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा के दर्शन कराती है.

Similar Posts