इस तरह से बचायें इनकम टैक्स के पैसे
Haryana Update: लखपति हो या करोड़पति, टैक्स हर कोई बचाना चाहता है। कमाई पर टैक्स कटता है, तब हर किसी के पेट में दर्द होता है। यही वजह है कि हर कोई ऐसी जगह पैसा लगाना चाहता है, जहां से उसे अच्छा रिटर्न तो मिले ही साथ ही टैक्स छूट भी मिले।
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम
इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम भी टैक्स सेविंग के लिहाज से काफी बेहतर विकल्प है। इन स्कीम्स ने पिछले 5 साल के दौरान औसतन 18 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसका लॉक-इन पीरियड सिर्फ 3 साल का है, जो बाकी टैक्स सेविंग ऑप्शन्स से कम है। इसमें 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। इक्विटी फंड की कैटेगरी में आने के कारण साल में 1 लाख रुपये तक के मुनाफे पर टैक्स भी नहीं लगता।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ एक लोकप्रिय सेविंग्स स्कीम है। पीपीएफ अकाउंट में प्रति वर्ष कम से कम 500 रुपये तथा अधिकतम 1,50,000 रुपये तक जमा करवाए जा सकते हैं।फिलहाल पीपीएफ खाते में जमा रकम पर सरकार 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रही है। यह EEE कैटेगरी की स्कीम है। इसका मतलब है कि इसमें हर साल जमा करवाई जाने वाली राशि पर टैक्स नहीं लगता, इस राशि पर प्रति वर्ष हासिल होने वाला ब्याज और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी राशि टैक्स फ्री होती है।