यस बैंक पर मणिपुर और पंजाब जीएसटी विभाग ने 6.87 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

यस बैंक पर मणिपुर और पंजाब जीएसटी विभाग ने 6.87 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
यस बैंक पर मणिपुर और पंजाब जीएसटी विभाग ने 6.87 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। निजी क्षेत्र के यस बैंक को दो जीएसटी मांग नोटिस मिले हैं, जिनमें बैंक पर 6.87 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। बैंक पर मणिपुर और पंजाब जीएसटी विभाग ने क्रमशः 5.05 लाख रुपये और 1.81 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।

यस बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बैंक को मणिपुर और पंजाब के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग से 30 अप्रैल, 2024 को दो मांग नोटिस मिले हैं। बैंक के मुताबिक इसमें ब्याज सहित इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) को वापस करने के अलावा क्रमशः 5,05,940 रुपये और 1,81,623 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस नोटिस में कहा गया है कि कर और ब्याज की मांग वर्तमान में बैंक पर लागू भौतिक सीमा से कम है।

बैंक के मुताबिक मणिपुर और पंजाब के जीएसटी विभाग के जारी उक्त नोटिस से उसकी वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव पड़ने की आशंका नहीं है। हालांकि, यस बैंक ने कहा कि वह इन नोटिस के विरुद्ध अपील करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश/सुनीत

Similar Posts