जल्द ही जारी होने वाले है नीट यूजी के एडमिट कार्ड

Haryana Update: एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड कभी भी जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र जारी होते ही स्टूडेंट्स लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

ये रहेगी एग्जाम टाइमिंग
नीट यूजी एग्जाम का आयोजन निर्धारित सेंटर्स पर केवल एक शिफ्ट में करवाया जाएगा। एग्जाम की टाइमिंग दोपहर 2 बजे से सायं 5:20 तय की गई है। परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में करवाया जायेगा और एग्जाम का आधार पेपर पेन मोड यानी की ऑफलाइन रहेगा।

5 मई को संपन्न होगा एग्जाम।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक एग्जाम में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाना है जिसके लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी किये जा सकते हैं। 

एग्जाम के लिए आवश्यक है एडमिट कार्ड
जो भी अभ्यर्थी नीट यूजी एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं उनके लिए एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसलिए अभ्यर्थी जब भी एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने जाएं तो प्रवेश पत्र की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकि आपका वेरिफिकेशन हो सके।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे नीट यूजी एडमिट कार्ड
नीट यूजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल exams.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा।
अब आपको प्रवेश पत्र से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद एप्लीकेशन नंबर एवं जन्मतिथि भरकर लॉग इन करना होगा।
अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

 

Similar Posts