Redmi लेकर आ रहा है Note 13 Pro+ Speical Edition, जो की है कम रुपए में बढ़िया फोन

Haryana Update, Redmi Note 13 Pro: भारत का फोन मार्किट आज के समय में काफी बड़ा हो चूका है और इसमें रेडमी की भी एक खास भूमिका है। इसी के चलते रेडमी ने भारत में Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन  में लॉन्च किया है। ये फोन फुटबॉल के फंस की लिए एक बढ़िया तोहफा है। इस 5G फोन को Argentina Football Association के सहयोग के साथ बनाया गया है। इसके बैक पर ब्लू और व्हाइट लाइन वाला Dual Tone Display है।  

10 साल होने की खुशी

यह फोन पूरा AFA के ऊपर आधारित है। फोन के डिज़ाइन से लेकर आइकॉन तक सब कुछ AAFA को देख कर बनाया गया है। स्पेशल एडिशन भारत में Xiaomi की दसवीं अनिवर्सरी का जश्न मनाता है। इसको दर्शाने के लिए फोन के पीछे 10 नंबर लिखा है। फोन के साथ जो एक्सेसरीज आती है वो भी AFAके ऊपर ही आधारित है ,जैसे की फोन का चार्जर और एडैप्टर।

फोन के फीचर्स 

  • इसमें 1.5K रेजोलूशन (1,220×2,712 पिक्सल) 

  • कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन 

  • मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा SoC 

  • ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 

  • 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

  • 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी

फोन की कीमत 

12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये. ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलती है।  बिना ऑफर के फोन की कीमत 37,999 रुपये है. 

एक्सचेंज ऑफर

इस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,000 का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा. 

लॉन्च डेट 

नया फोन 15 मई से फ्लिपकार्ट, अमेज़न, Xiaomi रिटेल स्टोर्स और Mi.com पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Similar Posts