यूपी में पड़ेगा प्रचंड गर्मी का कहर

Haryana Update: 30 अप्रैल यानी आज पूरे उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रहने की संभावना है, पूरे प्रदेश में एक से दो स्थानों पर तेज हवाएं यानी 25-35 किमी प्रति घंटे हवाएं चल सकती है। 

1 मई और 2 मई को पूरे यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार है। पूरे यूपी में एक या दो स्थानों पर तेज हवा बह सकती है। 3 और 4 मई को भी पूरे उत्तर प्रदेश में शुष्क मौसम रह सकता है। वहीं 5 मई को पश्चिमी यूपी के मौसम में हदलाव आ सकता है। यानी इस क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार हैं। 

पिछले 24 घन्टे का अधिकतम तापमान

बुलंदशहर- 39.0(NA)
बरेली- 38.5(-0.4)
अलीगढ़- 39.2(+0.1)
फतेहपुर- 41.72.4)
आगरा- 41.8(+0.2)
लखीमपुर खीरी- 40.4
बहराइच- 41.0(+2.7)
बाराबंकी 40.6(+1.7)
इटावा- 40.5(-1.0)
लखनऊ- 40.8(+1.3)
अयोध्या- 13.0(NA)
कानपुर नगर-  40.2(+0.4) 
झांसी- 41.504)
बांदा- 40.2(-2.0)
प्रयागराज- 42.6(+1.7)

3 मई, 2024 की रात 

3 मई, 2024 की रात की बात करें तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा है तो वहीं पूर्वी यूपी में उष्ण रात की स्थितियां कुछ जगहों पर बनी रही है। रविवार को ही दिन के समय तापमान मे राज्य के सभी मंडलों में किसी तरह का बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। 

Similar Posts