आरसी प्रो सीरीज स्क्वैश: आकांक्षा सालुंखे क्वार्टरफाइनल में

आरसी प्रो सीरीज स्क्वैश: आकांक्षा सालुंखे क्वार्टरफाइनल में

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी आकांक्षा सालुंखे ने बुधवार को सेंट लुइस, मिसौरी (यूएस) में चल रहे पीएसए चैलेंजर टूर इवेंट आरसी प्रो सीरीज स्क्वैश के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

आकांक्षा ने बुधवार को 15,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट के दूसरे दौर में नॉर्वे की मेडेलीन हाइलैंड को 41 मिनट में 3-2 (13-15, 11-6, 9-11, 11-5, 11-6) से हराया।

राष्ट्रीय खेलों की मौजूदा चैंपियन आकांक्षा को इस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में बाई मिली थी।

पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन और वर्तमान में पीएसए वर्ल्ड टूर रैंकिंग में 71वें नंबर पर काबिज आकांक्षा का अब क्वार्टर फाइनल में सामना मिस्र की जाना स्वाफी से होगा।

बता दें कि नवंबर 2023 में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों में आकांक्षा ने महिलाओं की व्यक्तिगत स्क्वैश प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने एक रोमांचक फाइनल मैच में असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु की पूजा आरती को हराया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Similar Posts