Registry News: प्रॉपर्टी खरीदने से पहले जरूर देखें यह आठ ओरिजिनल डॉक्यूमेंट, वरना नहीं होगी रजिस्ट्री

Haryana Update: अगर होम लोन ले रहे हैं तो बैंक और प्रशासन का भी काफी पेपरवर्क होता है। कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्यूमेंट के बारे में ज्ञान भी बहुत कम होता है। पर यही डॉक्यूमेंट संपत्ति पर आपकी दावेदारी पेश करते हैं। इसलिए जरूरी है घर-मकान, जमीन लेने से पहले आपको इनके बारे में पता होना।

अऑक्यूपॅन्सि सर्टिफिकेट एक अहम दस्तावेज है, जिसे बिल्डर से जरूर लेना चाहिए। अगर वह इसे नहीं देता तो खरीददारों को यह अधिकार है कि वह डिवेलपर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।

 

Latest News: Chanakya Niti: ऐसी लड़की से हमेशा रहें दूर, जिंदगी कर देती हैं बर्बाद
डिवेलपर खरीददार के हक में पजेशन लेटर जारी करता है, जिसमें प्रॉपर्टी पर कब्जे की तारीख लिखी होती है। होम लोन पाने के लिए इस दस्तावेज की असली कॉपी को पेश करना जरूरी होता है। जब तक ओसी हासिल नहीं किया जाएगा, तब तक पोजेशन लेटर अकेले प्रॉपर्टी पर कब्जे के लिए काफी नहीं माना जा सकता।

मॉर्गेज (Mortgage) या गिरवी रखना एक प्रकार का ऋण है जिसका उपयोग उधारकर्ता किसी मकान की खरीद या रखरखाव करने के लिए या रियल एस्टेट के अन्य रूपों में करता है। साथ ही समय के साथ इसका भुगतान करने पर सहमति जताता है। प्रॉपर्टी, लोन सिक्योर करने में कोलैटरल के रूप में काम करती है।

Similar Posts