Weather Alert: आज इन राज्यों में तबाही मचाएगा चक्रवती तुफान, भारी बारिश के साथ होगी औलावृष्टी

Haryana Update,New Delhi: देश के कई राज्यों में तुफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग का मानना है कि समुद्र के किनारे के पास बन रहा एंबेडेड सर्कुलेशन खराब मौसम को पूर्वी राज्यों के अंदर तक खींच लेगा। जिससे क्षेत्र में विनाशकारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलेंगी, इससे पकी हुई फसलों को भी नुकसान होने के आसार है.

मौसम विभाग का मानना है कि इस तुफान से पश्चिम बंगाल,  ओडिशा,  झारखंड और तटीय आंध्र प्रदेश को भुगतना पड़ेगा। तेलंगाना, विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश के मुख्य क्षेत्र से थोड़ी दूरी पर स्थित क्षेत्रों में मौसमी गतिविधियों का ज्यादा असर होगा।

बता दें, बेमौसम गतिविधियों का अगले दो दिनों में स्थान और समय बढ़ेगा, जो बाद में विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक फैल जाएगा।

मौसम विभाक के अनुसार लास्ट में 19 मार्च को एक इन-सीटू चक्रवाती परिसंचरण ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के ट्राइजंक्शन पर दिखाई देने की संभावना है, जो आस-पास के क्षेत्रों में अपना असर दिखाएगा। इस तरह से इन क्षैत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

Similar Posts