Property Rights पर आए बड़ी अपडेट, कब्ज होने के बाद कैसे ले अपनी जमीन वापस

Haryana Update: हालांकि, अब सभी रिकॉर्ड पूरी ऑनलाइन होने के चलते कई राज्यों में यह समस्या समाप्त हो गई है। फिर भी आए दिन हमें कहीं न कहीं से अवैध कब्जे को लेकर झगड़े सुनने में मिल ही जाते हैं। प्रॉपर्टी पर यदि कोई अवैध कब्जा कर भी लेता है तो उससे झगड़ा करने का कोई मतलब नहीं है। आप चाहें तो बहुत आसान तरीके से कब्जा छुड़वा सकते हैं। इस मामले में सरकारी तंत्र खुद मदद करता है, परंतु बहुत सारे लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। यदि आप इसे जान लेंगे तो आप खुद कभी ऐसी मुसीबत में नहीं फंसेंगे और दूसरों को भी इस तरह के झमेले से बचा लेंगे। जमीन, मकान और दुकान पर अवैध कब्जा किया जाना कोई नई बात नहीं है। कई सालों से ऐसा हो रहा है। 

वैसे तो देश के कानून (Law of India) में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है, परंतु कुछ ऐसे मामले भी हैं जहां लोगों को हिंसात्मक कार्रवाई करने की छूट मिलती है। जैसे कि आप अपनी आत्मरक्षा के लिए हिंसा का सहारा ले सकते हैं। इसी कानून के अनुसार आप अपनी मेहनत की बनाई पूंजी से खरीदी गई जमीन (Property) से अवैध कब्जा (Illegal possession) हटवा सकते हैं।  कब्जा हटवाने के लिए आप लाठी-डंडे व बंदूक तक इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जिससे जानना आपके लिए जरूरी है।

 

Latest News: Chanakya Niti: ये हैं एक अच्छी पत्नी के गुण, पति-पत्नी दोनों रहेंगे हमेशा खुश
भारतीय संविधान (Indian Constitution) हर व्यक्ति को आत्‍मरक्षा यानी सेल्‍फ डिफेंस का अधिकार देता है। कानून की धारा 96 से लेकर 106 तक में आत्‍मरक्षा के अधिकार के नियम और प्रावधान बताए गए हैं। इस कानून में साफ कहा गया है कि कोई भी नागरिक अपनी जान और संपत्ति की सुरक्षा का अधिकार (right to security of property) रखता है।  ये अधिकार इस कदर आप लागू कर सकते हैं कि अगर कोई जबरदस्‍ती आपको या फिर आपकी Property को नुकसान पहुंचाता है तो आप उसकी जान तक ले सकते हैं।  अमूमन कोर्ट के जरिये भी इस विवाद को सुलझाया जा सकता है, लेकिन इसमें लंबा वक्त लेगा।

अगर आप प्रोपर्टी की सुरक्षा के लिए बल प्रयोग करते हैं तो सामने वाली जान तक ले सकते हैं।  यानी की आप ताकत के जरिये आपनी संपत्ति पर किए गए कब्जे (Property Possession) को छुड़वा सकते हैं। हालांकि आपको ऐसे विवाद से बचना चाहिए और किसी की जान लेने के बारे में कतई नहीं सोचना चाहिए।  इसकी बड़ी वजह ये है कि फिर विवाद और ज्यादा बढ़ सकता है और ऐसे में कुछ भी हो सकता है। वहीं, अगर आप सक्षम हैं तो कानून आपको बल प्रयोग के जरिये भी अपनी संपत्ति पाने का अधिकार देता है।  

Similar Posts