Onion Price : सरकार ने किया बड़ा ऐलान, इतने रुपए सस्ता होगा प्याज़

सरकार इस साल अपने बफर स्टॉक के लिए पांच लाख टन Onion खरीदने की योजना बना रही है. इसका उपयोग कीमत बढ़ने की स्थिति में उसे काबू में करने के लिए किया जा सकता है. यानी कि इस बार Onion की कीमतें आम जनता को परेशान नहीं करेंगी. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से एनसीसीएफ और नैफेड (नेशनल एग्रीकल्चरल कॉअपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लि.) जैसी एजेंसियां​ Onion की खरीद करेंगी.

31 मार्च तक है प्रतिबंध 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार इस महीने यानि कि मार्च के अंत में Onion निर्यात पर प्रतिबंध हटाने पर फैसला लेगी. यह रोक 31 मार्च तक है. सरकार की बफर स्टॉक बनाने की योजना 2023-24 में Onion के उत्पादन में गिरावट के अनुमान के बीच आई है.

कृषि मंत्रालय ने किया ये बयान जारी

कृषि मंत्रालय के जारी किए बयान के मुताबिक Onion का उत्पादन 2023-24 में लगभग 254.73 लाख टन होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल यह लगभग 302.08 लाख टन था. महाराष्ट्र में 34.31 लाख टन, कर्नाटक में 9.95 लाख टन, आंध्र प्रदेश में 3.54 लाख टन और राजस्थान 3.12 लाख टन की उपज कम होने से कुल उत्पादन में यह गिरावट आने की आशंका है. आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में Onion का उत्पादन 316.87 लाख टन रहा था.

कुछ देशों में निर्यात को मिली मंजूरी

भारत सरकार ने हाल ही में कुछ देशों को Onion निर्यात करने को मंजूरी दे दी है. नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के जरिए भूटान, बहरीन और मॉरीशस को 4,750 टन Onion निर्यात की अनुमति दे दी है. विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि भूटान को 550 टन, बहरीन को 3,000 टन और मॉरीशस को 1,200 टन Onion के निर्यात की अनुमति है.
 

Similar Posts