गिरावट के साथ बंद हुआ आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल का शेयर

गिरावट के साथ बंद हुआ आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल का शेयर

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कारोबार के अंत में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर 6.29 फीसदी की गिरावट के साथ 468.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, एक समय कारोबार के दौरान यह 9.82 फीसदी गिरकर 451 रुपये तक आ गया था। इसी तरह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का शेयर 5.46 फीसदी गिरकर 161.15 रुपये के स्तर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान यह 9.88 फीसदी की गिरावट के साथ 153.60 रुपये तक आ गया था।

इसके अलावा भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का शेयर 3.74 फीसदी की गिरावट के साथ 586.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 8.20 फीसदी गिरकर 559.05 रुपये तक आ गया था। दरअसल सरकार ने एक दिन पहले गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब दो साल के बाद 2-2 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की थी।

उल्लेखनीय है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सूचकांक सेंसेक्स 453.85 अंकों की गिरावट के साथ 72,643.43 के स्तर पर बंद हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/जितेन्द्र

Similar Posts