Bank Layoffs: ये दिग्गज कंपनी निकालने वाली है 20 हज़ार लोगों को
Haryana Update, Large Layoff In American Bank: अमेरिका के दिग्गज बैंक सिटीग्रुप इंक (Citigroup Inc) ने अगले दो सालों में 20,000 से अधिक लोगों की छंटनी का प्लान बनाया है. बैंक ने यह फैसला 14 सालों में सबसे खराब तिमाही नतीजों के बाद लिया है.
इस अमेरिकी बैंक (AMERICAN BANK) ने 2,39,000 लोगों के अपने टोटल वर्कफोर्स (TOTAL WORKFORCE) में 20,000 की कटौती करने का प्लान बनाया है. ऐसे में साल 2026 तक बैंक में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या 8 फीसदी तक कम हो सकती है.
छंटनी से क्या असर पड़ेगा
सिटीग्रुप इंक (CITIGROUP INC.) के ऊपर इस छंटनी के प्लान से 1 अरब डॉलर का खर्च आएगा. यह पैसे निकाले गए कर्मचारियों को अतिरिक्त सैलरी और सुविधाओं पर खर्च किए जाएंगे. हालांकि बैंक का ओवरऑल खर्च कम होगा. बैंक में नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेन फ्रेशन के कार्यभार संभालने के बाद से सिटीग्रुप अपने कारोबार को दोबारा व्यवस्थित करने में लगा हुआ है. बैंक की कोशिश है कि वह अपने खर्च को कम कर सके ताकि लाभ को बढ़ाया जा सके.
बैंक ने शुक्रवार को यह अनुमान जताया था कि उसका इस साल का खर्च 53.5 से 53.80 अरब डॉलर के बीच हो सकता, जो पिछले साल के मुकाबले कुछ कम है. इससे पहले 2023 में बैंक का कुल खर्च 56.40 अरब डॉलर के आसपास रहा था. सिटीग्रुप 20,000 कर्मचारियों की अगले दो साल में छंटनी करके 2.5 अरब डॉलर की बचत की प्लानिंग अगले दो साल में कर सकता है.
तिमाही के नतीजे
सिटीग्रुप ने अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के रिजल्ट्स जारी करते हुए बताया था कि उसे इस दौरान 1.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, जो कि पिछले 14 सालों में बैंक के सबसे निराशाजनक नतीजे रहे हैं. पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले बैंक का रेवेन्यू 3 फीसदी तक गिरकर 17.40 अरब डॉलर तक आ गया है. इस नतीजे के बाद बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेन फ्रेशन ने कहा कि साल 2023 उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और हमारे लिए 2024 बेहद महत्वपूर्ण है. बैंक अगले दो सालों में बड़े स्तर पर रिस्ट्रक्चर करने वाला है, जिसके जरिए कुल 2.5 अरब डॉलर की बचत का प्लान बनाया गया है.
ALSO READ: Snapchat: स्नैपचैट की पेरेंट कंपनी स्नैप ने 500 से अधिक कर्मचारियों को छंटनी की घोषणा की