कड़ाके की ठण्ड में गाजियाबाद में दिखाई दी फुटबाॅल की गर्मी

कड़ाके की ठण्ड में गाजियाबाद में दिखाई दी फुटबाॅल की गर्मी
कड़ाके की ठण्ड में गाजियाबाद में दिखाई दी फुटबाॅल की गर्मी

गाजियाबाद,13 जनवरी(हि.स.)। फुटबाॅल को लोगों के बीच में लोकप्रिय बनाने,उससे जुड़ी जानकारियां देने और हर वर्ग के लोगों को फुटबाॅल से जोड़ने के लिए यह मिशन शनिवार को संस्थान में शुरु हो गया। आज अंतर्राष्टीय फुटबॉल खिलाड़ी पैट्रिक बाउरर एवं अगुस्का मनिच ने तीन स्थानों पर किया।

इन फुटबॉल खिलाड़ियों ने अपना पहला प्रदर्शन गाजियाबाद के आदर्श खेल गांव खुर्रमपुर, मुराद नगर में किया। ठण्ड की परवाह ना करते हुए हजारों की संख्या में ग्रामीण और बच्चे उपस्थित हुए।

इस मिशन के सूत्रधार आईएमटी गाजियाबाद स्पोर्ट्स रिसर्च सेन्टर के हैड डाॅ.कनिष्क पाण्डेय ने फुटबाॅल की बहुत सी जानकारी ग्रामीणों के बीच साझा की।

ग्राम प्रधान खुर्रमपुर विनोद ने कहा कि आईएमटी गाजियाबाद की यह एक अनूठी पहल है कि आज इस गांव में प्रथम बार कोई अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी आये और बच्चों को फुटबाॅल की बारीकियों से अवगत करवायाा। अब बच्चे अवश्य ही खेलों की ओर अग्रसर होंगे।

फ्रीस्टाईल फुटबाॅल का दूसरा पड़ाव आईएमटी गाजियाबाद में था। इस अवसर पर गाजियाबाद फुटबाॅल एकेडमी,गाजियाबाद फुटबाॅल एसोसिएशन तथा आईएमटी के स्टाफ एवं छात्र उपस्थित थे। फीस्टाईल फुटबाॅलर ने अपने एक घण्टे के फ्रीस्टाईल प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया।

डाॅ.कनिष्क पाण्डेय ने बताया कि एक गहन अध्ययन और शोध के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि फुटबाॅल को लेकर गाजियाबाद में अपार सम्भावनाएं है। इसके लिए एक मेगा प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें फुटबाॅल काॅर्निवल,हर घर फुटबाॅल, रिवर बैंक फुटबाॅल जैसे कार्यक्रम लाॅन्च किये जाएंगे।

पैट्रिक बाउरर एवं अगुस्का मनिच ने बताया कि गाजियाबाद में फुटबाॅल के प्रति आकर्षण देखकर हम भविष्य में भी गाजियाबाद के साथ जुड़े रहेंगे। पैट्रिक बाउरर एवं अगुस्का मनिच को आईएमटी गाजियाबाद का फुटबाॅल का ब्रान्ड एम्बेसेडर (गाजियाबाद फाॅर फुटबाॅल मिशन के लिए) बनाने का निर्णय लिया है। फ्रीस्टाईल फुटबाॅल का तीसरा पड़ाव आज इन्दिरापुरम हैबिटेट सेन्टर में हजारों लोगों की उपस्थिति में हुआ। जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने लोगों के बीच में फ्रीस्टाईल फुटबाॅल की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/राजेश

Similar Posts