पांच राज्यों में 8000 से ज्यादा ने लड़ा चुनाव, इस नेता की 9 साल में बढ़ी 127% दौलत
तेलंगाना में मतदान के बाद देश के पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हो गए हैं. जिसके बाद सभी पांच राज्यों के एग्जिट पोल भी आ गए हैं. एग्जिट पोल में ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. खैर हम अभी एग्जिट पोल पर बात नहीं करेंगे. अगर बात पांचों राज्यों के कुल प्रत्याशियों की बात करें तो 8054 ने चुनाव लड़ा. क्या आपको पता है कि इन प्रत्याशियों में से कौन से प्रत्याशी के पास सबसे ज्यादा दौलत है? हाल ही में एडीआर की रिपोर्ट में पांचों राज्यों के सभी प्रत्याशियों के बारे में जानकारी दी गई है. जिसमें उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर क्राइम और नेटवर्थ तक के बारे में बताया गया है. साथ ही पांचों राज्यों के टॉप 3 अमीर प्रत्याशियों के बारे में भी जानकारी दी गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इन आठ हजार से ज्यादा प्रत्याशियों में से किस प्रत्याशी के पास कितनी दौलत है? उससे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर पांच राज्यों में से किस राज्य में कितने करोड़पति प्रत्याशी है?
किस राज्य में कितने करोड़पति?
- एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में 8051 प्रत्याशियों का ऐनालिसिस किया है. जिसके तहत 2371 प्रत्याशी ही करोड़पति हैं. इसका मतलब कुल प्रत्याशियों में से सिर्फ 29 फीसदी के पास ही करोड़ों में दौलत है.
- अगर बात राज्यवार करें तो मिजोरम में सिर्फ 174 प्रत्याशियों का ऐनालिसिस किया गया था जिसमें से सिर्फ 114 उम्मीदवार की करोड़पति पाए गए. इसका मतलब है कि 66 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.
- छत्तीसगढ़ में 1178 उम्मीदवारों का ऐनालिसिस किया गया है. जिसमें 299 उम्मीदवार करोड़पति मिले हैं. इसका मतलब है कि 25 फीसदी उम्मीदवारों के पास करोड़ों की दौलत है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रही है.
- मध्यप्रदेश में 2534 उम्मीदवारों का ऐनालिसिस किया गया है, जिसमें 727 उम्मीदवारों यानी 29 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.
- राजस्थान में 1875 उम्मीदवारों का ऐनालिसिस किया गया है, जिसमें 651 यानी 35 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं.
- तेलंगाना में 2290 उम्मीदवारों का ऐनालिसिस किया गया है, जिसमें 580 यानी 25 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति पाए गए हैं.
किस पार्टी के पास हैं सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार
अगर बात पार्टी के आधार पर करें तो सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार कांग्रेस के पास हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के पास 584 करोड़पति उम्मीदवार हैं. जबकि बीजेपी के पास इन उम्मीदवारों की संख्या 549 है. एडीआर के अनुसार इन पांच राज्यों में 479 करोड़पति उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर खड़े हुए हैं. उसके बाद बीएसपी और बीआरएस का नंबर है. जिनके पास क्रमश: 135 और 114 करोड़पति उम्मीदवार हैं.
किस उम्मीदवार के पास है सबसे ज्यादा दौलत?
अब बात उस उम्मीदवार की करें करते हैं जिसके पास सबसे ज्यादा दौलत है. कांग्रेस नेता गद्दाम विवेकानंद पास सबसे ज्यादा दौलत है. उन्होंने तेलंगाना के मंचेरियल जिले के चेन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा है. वह पहले बीजेपी में थे, जिसे छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए. उन्होंने 2009 में कांग्रेस के टिकट पर पेद्दापल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. गद्दाम विवेकानन्द जब कांग्रेस में शामिल हुए तब वह तेलंगाना भाजपा की घोषणापत्र समिति के प्रमुख थे और उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री केसीआर के शासन को समाप्त करने के लिए बदलाव की जरूरत है. गद्दाम विवेकानंद कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत जी वेंकटस्वामी के बेटे हैं, जो चार बार पेद्दापल्ली से सांसद चुने गए थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल, बेगमपेट से की और अपनी मेडिसिन, एमबीबीएस, उस्मानिया मेडिकल कॉलेज से की. वह माला समुदाय से हैं.
9 साल में 127 फीसदी संपत्ति
आज यानी गुरुवार को हुए चुनाव में गद्दाम विवेकानंद सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, जिनकी घोषित पारिवारिक संपत्ति 600 करोड़ रुपये से अधिक है. चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में उन्होंने 606.66 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति घोषित की है. 66 वर्षीय पूर्व सांसद के पास 328.91 करोड़ की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी जी सरोजा के पास 51.84 करोड़ रुपए की संपत्ति है. विवेक की संपत्ति 2014 के बाद से 127 फीसदी बढ़ गई है, जब उन्होंने पेद्दापल्ली से लोकसभा के लिए चुनाव लड़ा था.
चुनाव से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें