मोहम्मद शामी से लेकर रवि शास्त्री तक ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट, भारत में इतने करोड़ का है कारोबार

मोहम्मद शामी से लेकर रवि शास्त्री तक ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट, भारत में इतने करोड़ का है कारोबार

गंजेपन से हो रहा करोड़ों का बिजनेस Image Credit source: Freepik

‘गंजापन’ ये वो शब्द है जिसका नाम सुनते ही लोगों के मन में डर घर करने लगता है. किसी भी इंसान को उसके बाल बहुत पसंद होते हैं और यही वजह है कि उनको स्वस्थ बनाए रखने के लिए वो हर मुमकिन कोशिश करता है. ‘गंजेपन’ से मुक्ति की लोगों की यही चाह आज भारत में एक बहुत बड़ा बिजनेस बन गई है और आने वाले समय में ये 4,660 करोड़ रुपए का मार्केट बन सकती है. सिर्फ भारतीय लोग ही नहीं अमेरिका और यूरोप तक से लोग अपने गंजेपन से छुटकारा पाने भारत आ रहा है.

जी हां, गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए अब लोग हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले रहे हैं. भारत में इस बिजनेस का आकार 2032 तक बढ़कर 56 करोड़ डॉलर (करीब 4,660 करोड़ रुपए) तक पहुंचने की उम्मीद है. साल 2022 में भारत के अंदर हेयर ट्रांसप्लांट का मार्केट साइज 18 करोड़ डॉलर (करीब 1,500 करोड़ रुपए) रहा है. यानी आने वाले 8 साल में ये मार्केट तीन गुना तब बढ़ने वाला है.

सेलिब्रिटीज के बीच बहुत पॉपुलर

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेयर ट्रांसप्लांट सबसे अधिक सेलिब्रिटीज के बीच पॉपुलर है. वो अपने आपको गंजेपन से मुक्त रखने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाते हैं. जैसे-जैसे इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ेगी, इसका बिजनेस भी बढ़ेगा. वर्ल्ड फॉलिक्यूलर यूनिट एक्सट्रैक्शन इंस्टिट्यूट के साइंटिस्ट डायरेक्टर डॉ. प्रदीप सेठी का कहना है कि ग्लोबल लेवल पर भी हेयर ट्रांसप्लांट का बाजार बहुत बड़ा है और तेजी से बढ़ रहा है. भारत में ये सेक्टर 2032 तक 56 करोड़ डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है.

डॉ. प्रदीप सेठी का कहना है कि उनसे हेयर ट्रांसप्लांट कराने वाली सेलिब्रिटीज में मोहम्मद शमी से लेकर इंडियन क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस, इंग्लैंड के क्रिकेटर निक कॉम्पटन, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मोर्ने वान विक, रवि शास्त्री और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल हैं. भजन सम्राट अनूप जलोटा, अरुण गोविल, अमीर बशीर ने भी उनसे अपना हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है.

अमेरिका-यूरोप से भी आ रहे लोग

भारत में हेयर ट्रांसप्लांट की लागत कम होने से अब ये मेडिकल टूरिज्म का बड़ा हिस्सा बन चुका है. अमेरिका और यूरोप तक से लोग अपने गंजेपन का इलाज कराने हिंदुस्तान आ रहे हैं. डॉ. प्रदीप सेठी का ही कहना है कि उनके पास हर साल आने वाले कुल मरीजों में करीब 40 प्रतिशत से अधिक मरीज अमेरिका या यूरोप से आते हैं. सक्सेसफुल हेयर ट्रांसप्लांट के मामले में दिल्ली-एनसीआर, जयपुर और मुंबई सबसे ऊपर हैं.

‘कस्टम मार्केट इंडेक्स’ का एक रिसर्च भी बताता है कि हेयर ट्रांसप्लांट मार्केट 2023 से 2032 के बीच हर साल करीब 12 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा. यह दुनियाभर में मेडिकल टूरिज्म सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कैटेगरी भी है. दुनिया के अधिकतर हेयर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन अब भारत में होते हैं. इसने तुर्की को पीछे छोड़ दिया है. कई स्टडी में ये भी देखा गया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष बालों के झड़ने को लेकर अधिक चिंतित रहते हैं.

Similar Posts