इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 239 रन ही बना सकी.
एक समय पाकिस्तान ने सिर्फ 80 रनों पर ही अपने छह विकेट गवा दिए थे. लेकिन इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने सातवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर टीम को फॉलोऑन से बचाया
इसके बाद अजहर अली (5) और हारिस सोहेल (3) भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए. फवाद आलम (6) के रूप में पाकिस्तान ने अपना छठा विकेट खोया. यहां से रिजवान और अशरफ ने मोर्चा संभाला और टीम को फॉलोऑन से बचाया.
कप्तान रिजवान ने 142 गेंदो में आठ चौकों की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं फहीम अशरफ ने 135 गेंदो में 91 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और एक छक्का जड़ा.
हालांकि, इसके बावजूद अभी पाकिस्तान 192 रन पीछे है. पाकिस्तान ने तीसरे दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 30 रनों के साथ की थी. टीम ने दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाजों आबिद अली और नाइटवॉचमैन मोहम्मद अब्बास को दो ओवरों के अंतराल में ही खो दिया. आबिद ने 25 और अब्बास ने पांच रन बनाए.