बीसीसीआई की मीडिया टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अपने चौथे ओवर के दौरान उमेश ने काफ मसल में दर्द की शिकायत की. इसके बाद मेडिकल टीम ने उनकी जांच की.
फिर उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. ऐसे में उनका बचा हुआ ओवर मोहम्मद सिराज ने पूरा किया. लेकिन बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने जानकारी दी कि उमेश मेलबर्न में आगे नहीं खेल पाएंगे. साथ ही सिडनी में प्रस्तावित तीसरे टेस्ट में भी उनका खेलना मुश्किल है.
28 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन उन्हें चोट लग गई. उन्हें काफ मसल यानी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ा है. इसकी वजह से लंगड़ाते हुए उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा.
फिर उनके स्कैन कराए गए. 33 साल के उमेश बढ़िया रंग में थे. उन्होंने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट भी लिया था. लेकिन गेंदबाजी करने के दौरान ही बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव हुआ.
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की परेशानी झेलनी पड़ी है. दौरे से पहले ही इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और रोहित शर्मा को आईपीएल में चोट लग गई थी. ऐसे में इशांत और भुवी तो दौरे से पूरी तरह बाहर हो गए. वहीं रोहित आखिरी दो टेस्ट खेलने के लिए ही फिट हो सके हैं.