अब ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय दौरे पर होगी जहाँ दोनों टीमों के बीच 2 टी-20 और 5 वनडे मैच खेले जायेंगे | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 24 और दूसरा टी-20 मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा |तो आइये एक नजर डालते है टी-20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम पर
न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा|
टी-20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम :-टीम :- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), एम एस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, केदार जाधव, चहल, कुलदीप, भुवनेश्वर, खलील और शमी |
इन 3 दिग्गजों की वापसी संभव :-न्यूजीलैंड के हाथों टी-20 सीरीज में 2-1 से हारने के बाद बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव कर सकती है | भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल, क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल को टी-20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है, वहीं भारतीय टीम के 3 धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली, लोकेश राहुल और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है |
आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।
Discussion about this post